भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाव चली मेरी / शकुंतला सिरोठिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कागज की नाव चली मेरी,
पानी में नाव चली मेरी,
बलखाती नाव चली मेरी!

डगमग-डगमग हिलती-डुलती,
लहर-लहर से मिलती-जुलती,
इठलाती नाव चली मेरी!

गुड्डे के संग बनकर दुल्हन,
गुड़िया ससुराल चली बन ठन,
शरमाती नाव चली मेरी।

रुकूँगी कहीं भी न डर के,
जाऊँगी पार समंदर के,
ये गाती नाव चली मेरी।