भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निज़र सरतावी / परिचय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निज़र सरतावी फिलिस्तीनी मूल के प्रख्यात कवि, निबंधकार, अनुवाद और स्तंभकार हैं। इनकी कविताओं और काव्य-अनुवाद की अब तक बीस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इनके नवीनतम काव्य-संग्रह माय शैडो का प्रकाशन जून 2017 में, अमरीका के इनर चाइल्ड प्रेस के द्वारा किया गया। इनकी कविताओं का अनुवाद और प्रकाशन विश्व की विभिन्न भाषाओं में, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।