भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नींद / राजेश जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा के हजार घोड़े
हजार घोड़ों पर आई रात

बहुत सारा माल असबाब
करोड़ों लोगों का नींद
बच्चों बड़ों-बूढ़ों
और जवान प्रेमी-प्रेमिकाओं के सपने

लादे हुए

जरा सी
अनजाने ही हो जाए
भूल-चूक
कैसा बवेला मचे
लोगों की नींद में !

एक नन्ही सी अकेली जान
बिचारी पर
कितनी ढेर जिम्मेदारियाँ