भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नींद के भीतर-बाहर / नीरज दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उचटी हुई नींद के बाद
जब लगती है आंख
अटकी रहती हो तुम
भीतर-बाहर
जैसे नींद में
वैसे ही जागते हुए।
नहीं चलता मेरा कोई बस
मैं जान ही नहीं पाया-
कब उचटी नींद
कब लगी आंख!