भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नेता चूहेनाथ / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
सर पर टोपी, छड़ी हाथ में,
दस चमचों के साथ,
वादे करते, वोट माँगते
नेता चूहेनाथ।
चिल्लाई जंगल की जनता--
बात कीजिए नोट,
चूहे जी झूठे वादों से
नहीं मिलेंगे वोट!