भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पक्षी बिजली का तार और एक पेड़ / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब पेड़ था तो पक्षी उसके दोस्त थे
एक दिन पेड़ न जाने कहाँ चला गया
मैं जब भी फ़ोटो खींचता हूँ
चाहता हूँ पक्षी शाखों पर मिलें
बिजली के तारों से बचता हूँ
मेरे कैमरे में भी कुछ तार हैं
फ़्रेम में अक्सर तार आ ही जाते है ।
मुझे तारों से शिकायत नहीं
पर वे फ़्रेम में आते हैं और पेड़ को हटा कर