भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पचीसवीं किरण / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी
Kavita Kosh से
देखो, अम्बर से धरती पर
ऊषा हँसती आ रही उतर।
खुल गये क्षितिज के बन्द द्वार
निशि ने तम का पट लिया खींच,
धरती ने गूंथे सुमन-हार
नभ ने हिम से पथ दिया सींच।
तरु-तरु से स्वागत में गुंजित
विहगावलियों के मधुमय स्वर॥
मुख अरुण, भाल पर अरुण बिंदु
अरुणिम अम्बर पहिनेनव तन,
सौन्दर्य सलज, संकोच सहज
इसलिये तनिक-सा अवगुंठन।
है सरक रहा धीमे-धीमे
वह भी तम के उन केशों पर॥
स्वर्णिम आभा की कांतिमयी
किरणें कण-कण पर फूट रहीं,
कलियाँ, सुमनावलियाँ हँस-हँस
सौन्दर्य स्वर्ग का लूट रहीं॥
शशि की संगिनि यह रूप देख
मुँह छिपा रही लज्तित हो कर॥