भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पड़ै बुन्दियां भरैं क्यारी समय बरसा लगे प्यारी / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पड़ै बुन्दियां भरैं क्यारी समय बरसा लगे प्यारी
बनै के सीस पै मौड़ा तेरे गजरों पै मैं वारी
बने की सास साली सभी झरोखे झांकती देखीं
बना घोड़े चढ़ा जाता छवि उसकी पै सब वारीं
पड़े बुंदियां...
बने के अंग पर जामा तेरे सेहरे पै मैं वारी
बने के हाथ की अंगूठी तेरी घड़ियों पै मैं वारी
बने के पैर में जूता तेरी चाली पै मैं वारी
बने के संग मैं बनड़ी तेरी जोड़ी लगे प्यारी
पड़ैं बन्दियां...