भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पथ अगोरते लाज लुट गई / रवीन्द्र भ्रमर
Kavita Kosh से
पथ अगोरते लाज लुट गई
मीत नहीं आए ।
रन्ध्र रन्ध्र रिस गई बांसुरी
पोर पोर रीते,
स्वर संवारते बेला रूठी
गीत नहीं आए ।
पँखुरियाँ मुरझीं पंकज की —
मुख छवि म्लान हुई,
नयन नीर रीते
दुख के दिन बीत नहीं पाए ।
एक लाग है, एक लगन है
उन्हें रिझाने की,
इतनी आयु गवांकर
अब तक जीत नहीं पाए ।
पथ अगोरते लाज लुट गई
मीत नहीं आए ।