Last modified on 4 मार्च 2020, at 15:02

परिकल्पना / राखी सिंह

सोचो!
तुमने मुझे सोचा और
मैं तुम्हारे समक्ष आ खड़ी हुई

तुम, सोच के
सच होने की कल्पना करो

तुम देखना; मुझ तक आने के
सारे रास्ते
तुम्हारे पैरों में
बिछ जाएंगे
तुम, अपना और मेरा मिलन देखना।