भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पल पल जीवन बीता जाये / लावण्या शाह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पल पल जीवन बीता जाए
निर्मित मन के रे उपवन में
कोई कोयल गाये रे!

सुख के दुख के पंख लगाये
कोई कोयल गाये रे!
कहीं खिली है मधुर कामिनी
कहीं अधखिली चमेली भान बुलाए
कहीं दूब है हरी हरी कहीं भँवरा मँड़राये रे!