भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पवन चक्की / शेरजंग गर्ग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हवा चले तेज-तेज
चले पवन चक्की,
चक्की में खूब पिसे-
गेहूँ और मक्की।
आटे से केक बने
और बने रोटी,
खा-खाकर गुड़िया भी
हो जाए मोटी।