भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पसीने वाली कविता / प्रशान्त कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पसीने की
पहली बूँद के साथ
माथे से फिसली एक कविता
और हवा के झोंके से सूख गई ।

आगे
हर बार चलते हथौड़े से
मज़दूर के माथे से
ढुलका पसीना ।

शाम
जब वह
थककर घर लौटा
कविता से नहाया हुआ था ।