भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहचान / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
दाखिले के बाद
क्लास में पहले दिन
अध्यापक ने कहा
अकेले-अकेले बच्चे को
अपनी पहचान देने के लिए
खड़े हुये बच्चे
अकेले-अकेले बताने लगे
मेरा पिता डाक्टर है
मेरा क्लर्क
मेरा दुकानदार
मेरा मास्टर
सारी क्लास में
दो बच्चे अपने पिता का
पेशा बताते हुए हिचकिचाए
उन में से
एक का पिता मोची था
दूसरे का चपरासी
और अगले दिन
दोनो बच्चे
स्कूल में नहीं आये।