भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहाड़ के तल में / विष्णुचन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
यहाँ झोपड़ हैं
पहाड़ के तल में
मैं हूँ विरल
अकेले पल में
पेड़ मंच के मूक पात्र हैं
नभ का तना चंदोवा
सब का सहभागी है
ट्रेन रूकी है
बने-अधबने घर कहते हैं
‘यहाँ अकेले मकें ठहरोगे?’