भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाँच : पाँचवे पुरखे की कथा / धूमिल
Kavita Kosh से
उनके लिए पूजा-पाठ :
- केवल ढकोसला था
ऎसे अहिंसक कि--
- उनकी बन्दूक में
- बया का घोंसला था
ऎसे थे संयमी कि--
- औरत जो एक बार
- जांघ से उतर गई
- उनके लिए मर गई
- चतुरी चमार की
- लटुरी पतौह को
- xxxxxxxxx
रात भर जूझते हैं देह के अंधेरे में
और सुबह हम अपनी
खाइयाँ
बदल लेते हैं ।
- xxxxxxxxx
अगर वह अपनी छाती पर एक कील
- गाड़ने दे तो सोचता हूँ--
उस भूखे लड़के की देह पर एक तख़्ती लटका
- दूँ ।
"यह 'संसद' है--
- यहाँ शोर करना सख्त मना है ।"