भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता का चश्मा / विनोद विट्ठल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

जब वे नहीं हैं कह रही है बहन
पिता चश्मे से देखते ही नहीं थे महसूस भी करते थे

2.

उसे पहनना चाहता हूँ
फिर से घर देखने के लिए

3.

जीवनलाल चश्मासाज़ कहता है,
न वे गिरे, न उनका चश्मा

4.

देखता हूँ कोई पुराना चश्मा
एक फ़्रेम दिखती है और फ़िल्म याद आती है

5.

भीतर
कितने चश्मे थे पिता के

6.

बिना चश्मे
पिता की शक़्ल याद नहीं आती, कोई फ़ोटो भी नहीं

पिता ने कभी आँख नहीं दिखाई