भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता के लिए शोकगीत-3 / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
इस रास्ते पर पड़े हैं फूल
लाई और सिक्के
इस रास्ते पर गिरे हैं आँसू
एक शव आज ले जाया गया है
इस रास्ते से
इस सन्नाटे में खो गई है
किसी के कंठ की लोरी
इस धूल में मिल गया है
एक स्त्री के जीवन का सबसे सुंदर रंग
पेड़ स्तब्ध हैं कि इस रास्ते पर
आज कोई नहीं हँसा
यहीं रात भर गूँजेगा
मृत्यु का अट्टाहस
रात भर रोएंगे कुत्ते
शोक में डूबे
जिन कंधों ने उठाई है अर्थी
अब वे तैयार हैं
दुनिया के किसी भी बोझ के लिए ।