भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीतल की बालटी आले / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीतल की बालटी आले ढोवै सै बालू रेत
‘रे बीरा बखतै दिल्ली जाइये लाइये गुलाबी छींट’
‘हे मैं सारे सहर में घूम्या न पाई गुलाबी छींट
मेरा बाबल बखते उठ्या ल्याया गुलाबी छींट
मेरी भावज रोवण लाग्यी ‘म्हारी घर का कर दिया नास’
‘कार्तिक की करी लामणी भादवे का खोदा न्यार
चलती ने ते मिले जवाब’