भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूँजीवाद / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दाल खत्म तो
चाँवल बचता
चाँवल खत्म तो दाल
खाद खत्म तो
खेत है बचता
खेत खत्म तो खाद
किसी भी पूँजी-संरक्षण में
पूँजी बचती
बचता पूँजीवाद !