भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पूछ अपना सवाल जल्दी से / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
पूछ अपना सवाल जल्दी से
ख़त्म कर दे मलाल जल्दी से
प्यार की ओढ़ ले रिदा पागल
फेंक नफ़रत की शाल जल्दी से
साँप आता है रोज़ घर तेरे
नेवला एक पाल जल्दी से
जाने कब कौन काम आ जाये
दौड़ उसको सँभाल जल्दी से
क़र्ज़ को पालना नहीं अच्छा
इस मुसीबत को टाल जल्दी से
ये बढ़ी तो तबाह कर देगी
काट दे ज़िद की डाल जल्दी से
गै़र मुमकिन है भूलना कोई
पीढ़ियों का ख़याल जल्दी से