भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पैजामा / भोला पंडित प्रणयी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पाँवों का सुरक्षा-वस्त्र
पैजामा ने मुझे
सदा से
पैजामें में रहने का ढंग सिखाया है,

जिसने
शालीनता-शिष्टता के साथ-साथ
दो पाँवों पर खड़ा रहने की
तहजीब ही नहीं दी, वरन्
जीवन की अनेक कारगुजारियों को
अमली जामा पहना
अपने को कभी
पैजामे से बाहर नहीं होने दिया ।