Last modified on 6 दिसम्बर 2010, at 16:39

पोथी / शिवराज भारतीय


मेरे मन को भाती पोथी
जग का ज्ञान कराती पोथी
गीत कहानी कविताओं से
सबका मन बहलाती पोथी।