भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार-3 / सत्यपाल सहगल
Kavita Kosh से
यह जँगल जो कि मैं हूँ
यह तुम जो कि मैं हूँ
यह मैं जोकि मैं नहीं हूँ
यह हरापन जो कि क्या है
ये बादल जोकि फूल है
ये बच्चे जो कि घर हैं
ये बकरियाँ जो कि कथा हैं
यह समय मैदान है
यह रस्ता नदी है
यह चुप एक पहाड़ी
होगी