भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार करे है / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छुप-छुप कर दीदार करे है.
क्या वो मुझसे प्यार करे है.

आँखों से तो लगता-चाहे,
होटों से इनकार करे है.

शर्मो-हया की लक्ष्मण-रेखा,
वो न कभी भी पार करे है.

हर वादा पूरा करने का,
वादा वो हर बार करे है.

सच बोले या झूठ कहे वो,
दिल उस पर एतबार करे है.

दिल नुकसान-नफ़ा क्या जाने,
दिल क्या कारोबार करे है.