भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यास / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दोस्त, तुम्हारी तरह
मैं कैसे कहूँ, कि
जिंदगी रेत-सी हाथों से
फिसल गई…

मेरे हाथों में तो
जिंदगी कभी आई ही न थी!
वो तो बस यूँ ही
दूर-दूर से छलती रही...

प्यास मेरी ही पागल थी,
जो रेत में बूँद होने का
भ्रम पाले रही!