भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यासा कुआँ / विमल कुमार
Kavita Kosh से
हर बार
जाता है प्यासा
कुएँ के पास
अपना लोटा और डोरी लिए
वह डालता है उसे
कुएँ में बहुत उम्मीद के साथ
कई बार नहीं निकलता है पानी
फिर भी वह जारी रखता है कोशिश अपनी
मरने तक देखता है कुआँ
उस प्यासे को दम तोड़ते हुए कई बार
क्या कुएँ को मिलता है सुख इससे
कुआँ भी कहता है
नहीं मिटा सकता
मैं सबकी प्यास
यह पानी बचा कर रखा है मैंने
किसी के लिए
पर कुआँ
कभी नहीं जाता
किसी के पास
उसके निकट भी नहीं
जिसके लिए उसने पानी बचा रखा है
आख़िर क्यों कुआँ हो गया
इतना निर्दयी ?
क्या वह भी कभी था प्यासा
पिछले जन्म में
और किसी कुएँ ने नहीं बुझाई थी
उसकी प्यास, उसके घर जाकर ?