भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रकृति चक्र / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिवस का अवसान देख
खिल उठती है कुमुदिनी
मुरझा जाती है कमलिनी
नहीं देख पाती दोनों
एक दूसरे के खिले मुख

एक ही जल तत्व में
जन्म लेने के बावजूद
जबकि जड़ें आपस में
उलझी रहती हैं
पत्ते भी गले मिलते हैं
समीर की छुअन से

नहीं जान पातीं दोनों
एक दूसरे का सुख सुख
कितना गलाया है इस बार
पूस के जाड़ों ने
कितना तपाया है नौतपे ने
कितना झकझोरा है
सावन भादो ने

नहीं दूर कर पातीं
एक दूसरे की पीड़ा, टूटन
उजली और अंधेरी
पानी की सतह पर
मुंदी और खिली
उद्दीप्त और शांत
प्रकृति के
अनवरत चक्र में फंसी

बहुत कोमल कुमुदिनी
सूरज से कुम्हलाई
बहुत कोमल कमलिनी
चाँद से कुम्हलाई
अवसान प्रतिदिन का
प्रतिदिन की विवशता
एक सुमन रूप की