भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रणयगंधी याद में (नवगीत) / श्याम नारायण मिश्र
Kavita Kosh से
चू रहा मकरंद फूलों से,
उठ रही है गंध कूलों से ।
घाटियों में
दूर तक फैली हुई है चांदनी
बस तुम नहीं हो ।
गाँव के पीछे
पलाशों के घने वन में
गूँजते हैं बोल वंशी के रसीले
आग के
आदिम-अरुण आलोक में
नाचते हैं मुक्त कोलों के कबीले
कंठ में
ठहरी हुई है चिर प्रणय की रागिणी
बस तुम नहीं हो ।
किस जनम की
प्रणयगंधी याद में रोते
झर रहे हैं गंधशाली फूल महुओं के
सेज से
भुजबंध के ढीले नियंत्रण तोड़कर
जंगलों में आ गए हैं वृन्द वधुओं के
समय के गतिशील नद में
नाव-सी रुक गई है यामिनी
बस तुम नहीं हो ।