भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रतिबिंबों के अर्थ / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें--
उपहारस्वरूप देने को
कितनी ही
रंग-बिरंगी/शब्दों की
तितलियाँ सहेजी थीं मैंने--!

सोचा था, जब तुम मिलोगे
तब, सारी की सारी तितलियाँ
तुम्हें सौंप दूँगी, जिनके
आकर्षक पंखों पर सवार हो
तुम--
यथार्थ की धरती से
सपनों के आसमाँ तक
उड़ान भर आया करोगे--!

पर न जाने क्या होता है
हर बार, जब भी तुम मिले हो
और मैंने--
सौंपनी चाही हैं तुम्हें
रंग-बिरंगी/शब्दों की
आकर्षक तितलियाँ
वे सब की सब
एक-एक कर हाथ से फिसल
उड़ गईं--न जाने किस ओर!

मेरे पास/बच रही केवल खामोशी
और--आँखों में उड़ती तितलियों के प्रतिबिंब
सुनो दोस्त--
तुम इन प्रतिबिंबों के
अर्थ समझ लोगे न--?