भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतीक्षा / नूपुर अशोक
Kavita Kosh से
सिंड्रेला की वह ख़ूबसूरत जूती
मैंने बड़े जतन से संभाल कर रखी हुई थी
इस आस में
कि शायद किसी दिन वह मुझे मिल जाए
शायद किसी दिन वह खुद आ जाए
अपनी जूती की खोज में
और एक दिन वह आ ही गयी,
अपनी जूती लेने के लिए नहीं,
यह कहने के लिए
कि उस जूती को फेंक दो
किसी कचरे के ढेर में,
अब वह उसके नाप की नहीं रही।