भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रत्येक दिन / जयप्रकाश कर्दम
Kavita Kosh से
जिन्दगी का प्रत्येक दिन
दमन और हिंसा के एक मुकम्मल दौर सा
बीत जाता है ऐसे
जैसे बदल जाती है
दफ्तर में टंगे कलेंडर की तारीख
बदलते रहते हैं बदलती तारीखों के साथ
लाशों के ढेर में दलित
बच्चे, बूढे, जवान
बलात्कृत होती रहती हैं स्त्रियां
बदलते जायेंगे यदि इसी तरह
कलेंडर के पन्ने
हर नयी तारीख के साथ
होते जाएंगे दमन के शिकार दलित
कल को खड़ी हो सकती हैं लाशें
मनुष्य बनने की जद्दोजहद के साथ
चलने लग सकती हैं रोबोट की तरह।