भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्राक्सी-2 / वेणु गोपाल
Kavita Kosh से
					
										
					
					
ऎसा कभी मुमकिन नहीं होता
कि जहाँ
ख़ूनी कार्रवाई का मामला हो
वहाँ
प्राक्सी से काम चला लिया जाए।
क्रांति
किसी नाटक की रिहर्सल नहीं होती। वह
बस, क्रांति होती है। और
कुछ नहीं।
उसमें
न तो हरी कोंपलों को बख़्शा जाता है
और न झूमती टहनियों को। सबको
अपने-अपने हिस्से की मौत
झेलनी होती है। सबकी ज़िन्दगी के लिए।
अपना-अपना रोल निभाते हुए।
(रचनाकाल : 26.06.1974)
	
	