भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम-5 / सुशीला पुरी
Kavita Kosh से
प्रेम
आग..आँधी..बाढ़..बारिश
से बचता-बचाता
छप्परों वाला घर है
मिट्टी का
मन की हल्दी
तन का चावल
पीस घोलकर बनती हैं अल्पनाएँ
चौखटों पर
सिक्कों-सी जड़ी होती हैं आँखें
जहाँ होते हैं...
अगोर और आँसू
किन्तु
कभी द्वार में
किवाड़ नहीं होते...!