भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम-7 / रविकान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारा प्रेम मेरी देह में गमकता है।

रोम-रोम से आता-जाता-सा लगता है।

कभी-कभी तो
पीछा करने लगता हूँ
कि ठीक-ठीक कहाँ से बरसता है
तुम्हारा प्रेम-
तुम्हारी आँखों की चमक से या
तुम्हारी गर्म-ठंडी रोटी से,
तुम्हारे खिले हुए होंठों से या
तुम्हारी खुली उजली बातों से।

तुम्हारे रंगों भरे पारदर्शी प्रेम में
जाग रहा हूँ मैं।

तुम्हारी गहरी उदासी से
विकल हूँ।