भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम त्रिकोण / विशाखा मुलमुले

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपने परिक्रमा पथ में होकर भी
तेरी ओर झुकी मैं वर्तमान में
तुझसे दूरस्थ दूरी पर स्थित हूँ

एक ओर है तेरा आकर्षण
दूजी ओर मेरा गुरुत्वाकर्षण
परिदृश्य में दीखते परिक्रमा करते ऊर्जावान कई और पिंड हैं

तीजी ओर
मन और चन्द्र की युति है
और यह बात जग प्रसिद्ध है

उफ्फ ! प्रेम त्रिकोण में बंधे हम आकाशीय पिंड
और हमारे पैरों तले जमीं भी नहीं है !
पर क्या इस वज़ह से निराधार रह जाएगा हमारा प्रेम ?