भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रेम या विषाद / नीना सिन्हा
Kavita Kosh से
सब तुम्हारे हिस्से में आया
प्रेम या विषाद
वह हमेशा मुंसिफ की भूमिका में रहे
तय किये
और
फैसले लिये
फासलों पर खड़ा आदमी फैसले अधिक लेता है
यह तुम्हें ही निर्णय करना रहा
अदिती
कि, सूर्य तुम्हारी बंद मुठ्ठियों से खुलेगा
या
तुम्हारे पीठ पीछे अस्त होगा
वह जटिल से जटिलतम का सफर तय करेगा
तुम चुपचाप नदी की तरह बहना
कुंज व आवारा संकरी गलियों को भी
स्नेह के सघन छाँव की जरूरत होगी
मन का निस्तार बंद हो जाने में नहीं था
वह ऊँचे पर्वतों पर
सुदूर मंदिर की घंटियों की तरह सुमधुर झंकृत होता
गोधूलि बेला में भी साँझ
लावण्यमयी हुई
उसे अपनी नर्म कोमलता का भान रहा
दुख वहाँ पथिक की तरह विश्राम करते
और
कल के नये उन्वानों की वहाँ पर्चियां तय होती!