भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फागुन / रामनरेश पाठक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे चारों ओर गीत की जवान नदी बह रही है
सबेरे सबेरे मत जगाओ मुझे
तुम्हारे कुन्तलों से मधु की बूँदें टपक रही हैं
मेरे रक्त की ताँ पंचम पर है
देखो, मत उठाओ मुझे
फागुन आ गया है !