भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल / राजकिशोर सिंह
Kavita Kosh से
डॉक्टर के पास
पफूलों को देऽ
पूछा एक रोगी ने
यहाँ न कोई है मंदिर
न कोई है मूरत
पिफर भी
पफूलों की क्या जरूरत
डॉक्टर रहा चुप
मानो हो गया मूक
तनिक देर बाद में
ध्ीमी सी आवाज में
बोला, उसका सहयोगी
सपफल इलाज
हो जाने के बाद
डॉक्टर को आप
इन्हीं पफूलों की माला पहनाएंगें
इलाज असपफल
हो जाने के बाद
आप पर
आपके परिजन
इसी पफूल को चढ़ाएंगें।