भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फूल गोभी का / रमेश तैलंग
Kavita Kosh से
आलू का है दादा फूल गोभी का ।
मण्डी का है राजा फूल गोभी का ।
ठेलों पर है आता फूल गोभी का ।
दूर-दूर तक जाता फूल गोभी का ।
सेहत नई बनाता फूल गोभी का ।
बड़े-बड़ों को भाता फूल गोभी का ।
कभी नहीं जो खाता फूल गोभी का ।
ठेंगा उसे दिखाता फूल गोभी का ।