भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फोग की जड़ सा मन / अश्वनी शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फोग की जडें
धंस जाती हैं टीलों में
कैसे भी आंकी बांकी
बिना किसी तय स्वरूप के
बढ़ जाती है किधर भी
अंगड़ाई लेती
अल्हड़ युवती सी

वैसे ही जैसे
चल देता है
आदमी का मन
कहीं भी किधर भी

कभी होता है
चांदनी रात में बांसुरी की तान
पिघल कर/फैल जाता है
दर्द का मीठा अहसास बन कर
रेत के टीलों पर/मीलों तक

कभी होता है
मेमने के कोमल रोओं-सा
नर्म, नाजुक, मखमली
कोमल अहसास-सा
हल्का-हल्का
कीमती सपने की तरह

कभी चालाक लोमड़ी-सा
दुबका होता घात लगा कर
तेज कांटे-सा
कहीं भी चुभने को तैयार

कभी होता है
लपलपाती जीभ से टपकती
जुगुप्सित लार-सा
महज एक
आदिम नग्न लालसा

नित नये खेल खेलता
आदमी का मन
कहीं भी धंस जाता है
फैल जाता है
बाँध लेता है
भरे-पूरे आदमी को
वैसे ही जैसे
फोग की जड़
बांध लेती है
एक भरपूर टीले को।