भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंदर का दरबार / विष्णु खन्ना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंदर राजा पान चबाए
बैठे हैं दरबार लगाए।
नीला सूट, बूट है काला,
सर पर पहने हैट निराला,
रेशम का रूमाल हाथ में,
टाई चुरा कहाँ से लाए।

भरी सभा में शान दिखाते,
नाड़ हिला आँखे मटकाते,
सिगरेट फूँक रहे हैं ऐसे
जैसे इंजन धूआँ उड़ाए।

खीं-खीं कर जब दाँत निपोरे,
मुँह से गिरे बदन पर डोरे,
मजा पान खाने का आया,
लाल पीक में खूब नहाए।

बिल्ली के मन में क्या आई,
दौड़ कहीं से शीशा लाई
बंदर जी के धरा सामने
अपनी छटा देख गुर्राए।

बैठे हैं दरबार लगाए,
बंदर राजा पान चबाए।