भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बची रह सके आस / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूने-सूने पड़े
खेत की कांकड़ में धुस
सोचता है नथिया;
डाब-डचाबड़ी ही सही
कुछ तो हो जाए हरा
जिस को देख
धोक लूं स्यावड़
ताकि
बची रह सके आस।

यदि इसी तरह
सूखता रहा
सब कुछ
तो फिर
उस आस्था का क्या होगा
जो बरसों रही है
मरुधरा के पास ।