भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बची रहेगी उम्मीद / अर्चना लार्क

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक रोज़ ख़तम हो जाएँगी
अधूरी इच्छाएँ भी
जो रोज़ सुबह गिलहरी के पँजे से तिनका भर छूट जाती हैं
कौवे की काँव में गूँजती चार दिशाओं का फेरा लगाती हैं

उस परिन्दे की तरह जो मौसम के साथ चले जाते हैं बहुत दूर
बन जाते हैं प्रवासी

जिस रोज़ वो लौटते हैं अपने घर की तरफ
ज़रूरी नहीं उनके साथ उनका मन भी लौटता हो

या बचे रह जाते हैं राह जोहते उनके अपने
सब नष्ट होता दिखता है पर होता नहीं
पँख झड़ गए से मालूम होते हैं
दुनिया घूमना भी
अधूरी इच्छाओं में शामिल पहली इच्छा हो सकती है
एक ग़रीब के लिए घर की छप्पर
बच्चे के लिए खिलौना
बुजुर्गों के लिए
एक भरपूर जीवन की
तलाश
एक बच्ची का अस्तित्व !
लेकिन क्या ये कभी पूरी नहीं होती !

हे प्रकृति ! माफ़ करना
जब नीम का पेड़ बुलाए तो कहना मानव खो गया है
दवाओं की फिरौती कर रहा
सांसें ख़रीद से बाहर हो गई हैं
जो बचे हैं वो अपने अपने सपने में व्यस्त हैं
कोयल कूक रही है
हवा चल रही है गिलहरी आ गई है
आ गई है एक-एक कर कई यादें
कहीं दूर से किसी बच्चे को पुकारा जा रहा है
स्कूल के बीच टिफ़िन की महक
माँ का लुढ़का हुआ आँसू
परीक्षा और अधूरा नम्बर

करियर और बड़ा पद

बच्चे की ऊऊऊऊऊ की गूँज
दीवाली के मेले की होड़
बच्चों-बूढ़ों की लड़ाई के बीच गट्टे की थैली
जलेबी की चाशनी
सोने की घड़ी सिर्फ पाँच रुपए में
मेले में मुँहमाँगी मुराद पूरी हो रही है
हैरानी पसर गई है
सच है या सपना
खिलखिलाते चेहरे
जगमगाते शब्द
इन सबके बीच सब क्या नष्ट हो जाएगा!
क्या यादों के एलबम में रहेंगे सिर्फ़ अधूरे चित्र !

हर मौसम न जाने कितने बच्चे, बूढ़े, जवान चले जाते हैं
चुक जाती हैं उनके साथ उनसे जुड़ी अपेक्षा
तो क्या अपेक्षा फिर नहीं उपजती !

कई पक्षी बूढ़े होकर मरते हैं । उनके परिजन ज़रूर शामिल होंगे
एक जीवन के अन्त में एक परिजन बचे ही रहेंगे
और बची रहेगी
तमाम उम्मीद

अधूरी इच्छाओं की लय में शामिल
दूर प्रदेश में उपज रही होंगी तमाम विखण्डित इच्छाएँ
पूरेपन की आस में

जीवन का एक अंश करुण
एक मृदु
एक इच्छा में विलीन नहीं हुआ करता जीवन

जीवन की खोज में
कुछ अधूरा पूरा भी तो होता है
शनै: शनैः शनै:..!