Last modified on 28 सितम्बर 2013, at 12:52

बच्चे बड़े हो रहे हैं / प्रताप सहगल

कबूतरी के बच्चे बड़े हो रहे हैं
मेरी आँखों के सामने
बच्चे को बड़ा होते देखना
एक महीन अनुभव से गुज़रना है
बच्चे को बड़े होते देखना
दुनिया को निरंतर संभव होते देखना है
बच्चे को बड़े होते देखना
अपने अतीत की किन्हीं
गलियों में लौटना है
बच्चे को बड़े होते देखना
अपने बचपन को
फिर से जीना है।
आदमकद कूलर
अब एक माँ और उसके बच्चों का
घर है
आदमकद कूलर
कबूतरी के संसार का
सुरक्षा-कवच है
कबूतरी अब निडर है
वह बैठती है निडर भाव से
कूलर के मुहाने पर
और नहीं डरती
एक मनुष्य की उपस्थिति से
उसे अब सिर्फ़ फ़िक्र है
अपने बड़े हो रहे बच्चों की
और वह निडर होकर
मेरी आँखों में आँखें डालकर देखती है
कबूतरी को इस तरह से बेख़ौफ होते
मैंने पहले कभी नहीं देखा।