भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बड़ा कौन? / पद्मजा बाजपेयी
Kavita Kosh से
बहुत दिनों से एक प्रश्न
उत्तर की खोज में भटक रहा है।
घर-घर द्वार-द्वार पर सर पटक रहा है।
पर उत्तर देने वालों की कमी है
या प्रश्न में ही कुछ कमी है।
प्रश्न है? बड़ा कौन?
सब सुनकर हो गये मौन,
मैने प्रश्न कुछ और बढ़ाया
उसे उत्तर की और घुमाया।
आप देने वाले को बड़ा कहेंगे
या लेने वाले को?
सब के चेहरे खिल गये
मानो उत्तर खिल गये।
चारों ओर से आवाजें आ रही थी,
देने वाला बड़ा होता है,
लेने वाला नहीं,
मैने दर्द भरे स्वर में कहाँ
यह शिद्धांत आप मानते है,
पर लड़की देने वाले को,
छोटा क्यों जानते है, छोटा क्यो मानते है?
प्रश्न आज भी भटक रहा है?
अपना सिर पटक रहा है।