भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बड़ा होने से डरता है / कल्पना मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो एक अल्हड़ सी उम्र
वो एक मासूम सा दिल
वो बड़े मीठे स्वप्न
वो कुछ बिना तर्क की बातें
वो कुछ दुःसाहस से भरे फैसले
और उनमें अड़े रहने की जिद
वो सरल से जवाब और उलझे हुए सवाल
वो ऐसे देखना चाँद को
जैसे कुछ छिपा हो उसमें
वो खरीद के कार्ड उसमें
शायरियाँ सजाना
वो कह देना हँस के
जो भी हो दिल में
वो भूल जाना अक्सर
कि यथार्थ बहुत ही कड़वा है
वो कहकहे नादानी के
हँसी, ठिठोली
वही उम्र है सच्ची जिसमें छिपी है मीठी गोली
जो बीत जाएगी वो
तो ढूँढोगे खुद को
तब मिलेगा एक शख्स
जो छिपा है तुम्हीं में पर तुमसे जुदा है
बचा लो अगर कुछ बचपन है बाकी
सुना दो अगर प्रेम की एक कथा है।