भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बढ़े चलो / कल्पना मिश्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीतने की अगर लगन हो,
मन में लगी अगर अगन हो
प्रयास अगर कर रहे हो
भाव मन में धर रहे हो
दृष्टि एक लक्ष्य पर हो,
शक्ति, ऊर्जा अक्षय हो
ह्रदय अगर निर्भय हो,
तो तुम जय हो, अभय हो,
तुम ही भाग्य के निर्माता हो
अपने भावी के तुम्हीं विधाता हो ।
तुम ज्ञानी हो तुम ज्ञाता हो ।
मांगोगे फिर नही तुम
फिर तुम ही दाता हो ।।
आगे बढ़ो बढ़े चलो
लिखो सुनो पढ़े चलो ।
रूको नहीं थमो नहीं
अड़े रहो खड़े रहो।
षिष फिर झुकाएगा हिमालय भी
चढ़े चलो बढ़े चलो ।।