भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बदजुबानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब / कैलाश झा 'किंकर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बदजुबानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब
बदगुमानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब।

चाहतों का दायरा भी अनवरत बढ़ता गया है
पर जवानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब।

दिल बहलता है किसी के प्यार के किस्से सुनाकर
पर कहानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब।

हर किसी से है अदावत बेवजह की बात लेकर
सच बयानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब।

दो जहाँ के रिश्ते-नाते जख़्म खाकर हैं सिसकते
यह निशानी आपकी तो देखकर हैरान हैं सब।