भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बदलता मौसम / तेज राम शर्मा
Kavita Kosh से
साँझ के बाद
कोई घूमने
नहीं निकलता
दूर अक्षांश से
रात की सेनाएँ
दिन को परास्त करती हुई
देहरी पर दस्तक देने लगती हैं
रात का शौकीदार शिशिर
भाप उड़ाते हुए
सपनों का पीछा करता रहता है
मलिन-सा दिन
बहुत देर में जागता है
ओस की बूँदों में
उतरते नहीं इन्द्रधनुष
सूखी पत्तियों में से सवेरा
धूँएँ की तरह आवारा उड़ता रहता है
गाड़ियाँ चलती और चिल्लाती
रहती हैं सड़कों पर
काला धुआँ
सूरज के मुँह पर कालिख पोत आता है
पुराने संबंध
पतझड़ के पत्तों की तरह
हथ हिलाते हैं
गली-मुहल्ले के परिचित चेहेरे
हमेशा की तरह
शून्य में ताकते रहते हैं
दिन ढलते ही
गली का एक लावारिस काला कुत्ता
धीरे से मौसम बदलने का
समाचार सुना जाता है।